Header Ads

कई बीमारियों का करती है इलाज ,यह अदरक ,हल्दी और दालचीनी की चाय | आइये जाने इसको बनाने की विधि |

"Advertisement"

चाय तो आप सभी पीते हैं। लेकिन क्या आपने एैसी प्राकृतिक चाय पी है जो आपकी कई प्रकार के खतरनाक रोगों और लाइलाज बीमारियों को ठीक कर सकती है। आपको बता रही है एैसी किसी हर्बल प्राकृतिक चाय के बारे में।

प्राकृतिक चाय बनाने का तरीका
सामग्री
चार सौ एमएल पानी
आधी चम्मच हल्दी
एक छोटा सा दालचीनी का टुकड़ा और
आधा चम्मच पिसे हुए अदरक का रस ।

बनाने का तरीकाइस प्राकृतिक चाय का आप आसनी से बना सकते हो। आपको करना क्या है कि—
सबसे पहले आप चूल्हे या गैस पर चार सौ एम एल पानी को उबालें।
अब उसमें थोड़ी से दालचीनी को डालें और गैस की लपटों को कम कर दें।
इसके बाद इसमें अदरक का रस और हल्दी को भी मिलाएं।
और एक मिनट के बाद आप चूल्हे का बंद कर दें।
अब आपकी चाय तैयार है। इसे छानकर पीएं।

किस समय में इस चाय को लेना बेहतर है:
आप को यह चाय सुबह के समय में खाली पेट लेनी है। एैसे ही रात को सोने से पहले इस प्राकृतिक चाय का सेवन कर सकते हो।
लाइलाज बीमारियों को खत्म करती है अदरक और हल्दी और दालचीनी की चाय-
अब जानते हैं इस प्राकृतिक चाय को पीने के फायदों के बारे में:

घटाए वजन कोयदि आपको वजन जरूरत से अधिक हो गया हो तो आप इस प्राकृतिक चाय को सेवन सुबह उठने के बाद सेवन करें। और एैसा ही रात में खाना खाने के बाद करें। एैसा करने से आपके शरीर की चर्बी घटेगी और बिना मेहनत आदि के आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हो।

डायबिटीज के रोगियों के लिए अचूक औषधिघर में यदि किसी को मधुमेह की समस्या हो तो आप इस प्राकृतिक चाय का सेवन उस इंसान को जरूर कराएं। यह चाय शुगर के स्तर को नियंत्रित करती है और डायबिटीज को धीरे—धीरे ठीक भी।

माइग्रेन की समस्या का इलाजजिन लोगों को माइग्रेन की समस्या हो वे इस हर्बल चाय को जरूर पीएं। क्योंकि यह चाय सबसे पहले माइग्रेन से होने वाले सिर के दर्द को ठीक करती है।

अपच की समस्या का घरेलू उपाय
पेट में अपच व गैस की समस्या हो तो आप इस हर्बल चाय का सेवन जरूर करें। यह पेट के एसिड को कम करती है। जिसकी वजह से आप अपच से होने वाले रोगों से बचते हो।

गर्भवती महिलाओं के लिएयदि सुबह के समय में गर्भवती महिला को मतली की समस्या आती हो तो आप इस हर्बल चाय का सेवन करें। इससे आपकी मार्निंग सिकनेस और मतली दोनों ही ठीक हो जाती हैं।

मासिक धर्म की समस्या मेंयदि मासिक धर्म में आपको अधिक दर्द होता हो तो आप इस हर्बल टी का सेवन करें।

शरीर को अंदर से बनाए साफये हर्बल चाय शरीर को अंदर से साफ करती है। यानि शरीर को डिटॉक्स करती है। जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है।


इन सभी बीमारियों के अलावा भी यह हर्बल चाय शरीर की सूजन, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, पीसीओडी और गैस एसिडिटी आदि कई जानलेवा बीमारियों को खत्म कर देती है।

No comments

Powered by Blogger.
loading...